मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर सक्सेस! motivational story in hindi for success?
कहते हैं किसी भी ओवरनाइट सक्सेस के पीछे सालों की मेहनत होती है एक पागलपन होता है उस सपने के लिए और बचपन से ऐसा ही पागलपन था एक एक माली के बेटे में फुटबॉल को लेकर और इसी पागलपन ने इस बंदे को क्रिस्टियानो रोनाल्डो बना दिया जो आज हर फुटबॉल लवर के दिल की धड़कन है जी हां दोस्तों में बात कर रहा हूं फुटबॉल की पहचान दा क्रिस्टियानो रोनाल्डो की आज यह सब जानते हैं कि यह बंदा अरबों के बंगलों में रहता हैं!
करोड़ों की गाड़ियों में घूमता है पर इस कामयाबी के पीछे का स्ट्रगल और नंबर वन बने रहने के लिए जो मेहनत है उससे कुछ ही लोग रूबरू हैं और आज इस स्टोरी में इस बंदे के किस्से सुनने के बाद आप भी बोलोगे की कामयाबी ऐसे बंदों से दूर रह ही नहीं सकती तो आइए शुरू करते हैं आज की बातें !
हाय मैं हूं शुभम ठाकुर और आप सब का स्टोरीज किंग पर बहुत स्वागत है रोनाल्डो के कोच बताते हैं एक दिन उन्होंने रात को ऑफिस की खिड़की से कुछ पेड़ों को हिलते देखा उन्हें लगा कोई मीडिया वाले जासूसी कर रहे हैं पर पूछताछ करने के बाद पता चला कि रोनाल्डो जंगली पेड़ों के बीच अकेली प्रैक्टिस कर रहे थे ताकि अपने स्किल्स को और इंप्रूव कर सकें जब ट्रेनिंग के बाद बाकी टीम मेंबर शावर लेने चले जाते थे!
तब भी यह बंदा अकेले प्रैक्टिस करता था और हम अगर ऑफिस की छुट्टी 6:00 बजे हो नहीं होती है तो हम 5:00 बजे ही तैयार होकर बैठ जाते हैं क्योंकि हम जो कर रहे हैं उस मैं हमारा पैशन ही नहीं है हम तो बस किए जा रहे हैं बीट के साथ चल रहे हैं अकॉर्डिंग टू रिसर्च 96 परसेंट लोग अपने पैशन को फॉलो नहीं करते और यह 96% लोग उन चार परसेंट लोगों के लिए काम करते हैं!
जो 100 बार हारने के बावजूद भी अपने पैशन पर गिव अप नहीं करते लूजर्स हमेशा बहाने बनाते हैं घरवाले सपोर्ट नहीं करते पैसा नहीं है स्किल्स नहीं है वगैरा-वगैरा पर विनर्स ऐसी हालातों में भी रास्ते खोज ही लेते हैं रोनाल्डो की लाइफ में भी कई मुश्किलें आई पर यह मुश्किलें इस बंदे का बाल भी बांका ना कर सकी 12 साल की उम्र में इस बंदे को फुटबॉल के लिए अपनी फैमिली से दूर रहना पड़ा!
15 साल की उम्र में हार्ट प्रॉब्लम की वजह से डॉक्टर्स ने इन्हें फुटबॉल खेलने से मना कर दिया पर अब तक तो यह गेम इस बंदे की जान बन चुका था और अब इनके पास दो रास्ते थे एक तो फुटबॉल खेलना छोड़ दो और दूसरा एक रिस्की सर्जरी करवा लो और बेशक इस बंदे ने दूसरा रास्ता चुना इससे उभरे नहीं थे तभी दूसरा पहाड़ टूट पड़ा ज्यादा शराब पीने की वजह से उनके पिता की मृत्यु हो गई !
जिसने रोनाल्डो को बहुत बड़ा सगमा पहुंचाया पिता के बाद घर का खर्चा चलाने के लिए इनकी मां को दूसरों के घरों में काम तक करना पड़ा इतनी मुसीबतों के बावजूद इस बंदे ने अपने पैशन के लिए मेहनत करना नहीं छोड़ा यह होता है पागलपन अपने सपनों के लिए अपने पैशन के लिए ऐसे ही पागल लोग आगे चलकर दुनिया के लिए मिसाल बन जाते हैं रोनाल्डो के फिटनेस कोच मोरी बताते हैं!
चैंपियंस लीग का मैच खेलने के बाद जब रोनाल्डो रात के 2:00 बजे शहर लौटे तब उनके सारे साथी घर चले गए वहां यह बंदा सीधा ट्रेनिंग सेंटर जाकर वर्कआउट करता है मैच जीतने के बाद और दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी बनने के बाद भी यह बंदा रुकने का नाम नहीं ले रहा था और ऐसा ही कुछ होता है विनर्स का एटीट्यूड जो दूसरों से नहीं खुद के कल से कॉम्पिटीट करते हैं खुद को और बेहतर बनाने के लिए!
और ऐसा नहीं है कि रोनाल्डो से ज्यादा टैलेंटेड प्लेयर्स नहीं है पर इस बंदे के जितना हार्ड वर्क कोई नहीं कर पाता और इसी हार्ड वर्क की बदौलत कामयाबी इनके कदम चुनती है दोस्तों नंबर वन बनना जितना मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है नंबर वन बने रहना और रोनाल्डो हर रोज वह सब कुछ करते हैं जो उन्हें नंबर वन बनाए रखें रोनाल्डो के एक दोस्त उनके बारे में बताते हुए कहते हैं!
ट्रेनिंग के लिए रोनाल्डो सबसे पहले फील्ड में आते हैं और दिन भर के हार्ड प्रैक्टिस के बाद सबसे लास्ट मैं घर जाते हैं ऐसा ही एक किस्सा यह बताते हैं एक दिन दिनभर प्रैक्टिस के बाद यह रोनाल्डो के साथ उनके घर चले गए उनके साथ डिनर करने के बाद इन्हें लगा कि रोनाल्डो अब रेस्ट करेंगे पर फुटबॉल लेकर वो बंदा वापस प्रैक्टिस करने चला गया रोनाल्डो की वाइफ के पूछने के बाद उन्होंने बताया की Never get stisfiad with is practice वह हमेशा कुछ ज्यादा करना चाहते हैं!
और वह करते भी हैं क्या तुम दे सकते हो ऐसा डेडीकेशन तुम्हारे सपनों के लिए जरूर दे सकते हो बस प्यार करो अपने उन सपनों से और तब तक ना रुको जब तक कि वह सपना हकीकत में ना बदल जाए फिर चाहे उसके लिए दुनिया इधर की उधर क्यों न करनी पड़े ऑल द बेस्ट!
आपको यह स्टोरी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें हमारे साथ जुड़े रहने के लिए प्लीज हमें सब्सक्राइब कीजिए ताकि हम जब भी ऐसी है मोटिवेशनल स्टोरी डालें तो आपके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाए धन्यवाद सी यू बाय!
मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर सक्सेस! motivational story in hindi for success?
Reviewed by Shubham Thakur
on
अप्रैल 26, 2020
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: