सोशल मीडिया ने किसी की जिंदगी, रातो रात बदल दी हो, ऐसा हमने बहुत बार देखा है! और बहुत बार सुना भी है! चाहे वह प्रिया प्रकाश की एक आंख हो! या फिर रानू मंडल की सुरीली आवाज हो बात यह है कि आज का जमाना बदल गया है आज क्या है कि आपका टैलेंट ही आपका बैकअप है चाहे वह किसी भी फील्ड का हो!
अगर आप इंटरेस्टिंग हो अगर आप यूनिक हो तो हिंदुस्तान अपने सरआंखों पर आपको जरूर से रखेगा इतिहास उठाकर देख लो हमारे यहां पर अगर कोई लैंड होने के लिए भी रोता हैं ना उसको भी हम स्टार बना देते हैं!
अभी-अभी हिंदुस्तान के मार्केट में एक नया स्टार आ चुका है नाम है बाबा जैक्सन लेकिन यह लड़का जो है वो स्टार के टाइटल को सच में डिर्सब करता है तो यह कौन है कहां से आया है और ऐसा क्या हो गया कि ये स्टार बन गया और आज इसको सिर्फ हिंदुस्तान नहीं जानता पूरी दुनिया जानती है कुछ दिनों पहले इसको कोई नहीं जानता था!
तो ऐसा क्या हो गया क्या कहानी है इस लड़के की जानते हैं इस कहानी में तो शुरू करते हैं आज की कहानी!
हाय में हूं शुभम ठाकुर और आप सबका स्टोरी किंग्स पर बहुत स्वागत है तो बाबा जैक्सन का रियल नाम है युवराज सिंह परिहार लड़का एकदम फाडू डांसर है खासकर जब माइकल जैक्सन स्टाइल का डांस करता है माइकल जैक्सन का बहुत ही बड़ा फैन है बहुत ही ज्यादा इंस्पायर्ड है!
इतना ज्यादा इंस्पायर्ड है कि जब माइकल जैक्सन स्टाइल का डांस करता है युवराज तो देख के बताना मुश्किल हो जाता है कि यह युवराज डांस कर रहा है कि माइकल जैक्सन डांस कर रहा है भाई ने यह नाम जो है बाबा जैक्सन यह ज्यादा सोचा नहीं था इसको बनाने के लिए!
बस संजू फिल्म आई थी तो चारों तरफ बाबा बाबा हो गया था तो ऐसे बाबा और जैक्सन मिक्स करके बाबा जैक्सन रख दिया था कोई स्पेशल लॉजिक नहीं था इसमें सोशल मीडिया की बात करें तो टिक टॉक से शुरुआत की है कुछ दिन पहले कुछ ही दिन पहले उसके फॉलोअर्स थे 90 100 के आसपास कहानी पूरी पढ़ने के बाद टिक टॉक पर उन के फॉलोअर्स क्या सब कुछ चेक कर लेना!
सब कुछ आपको मिलियंस में ही दिखाई देगा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने इस लड़के के टैलेंट को सेल्यूट किया है राजस्थान के पावटा के रहने वाले हैं युवराज उनके पिताजी घरों में टाइल्स फिट करने का काम करते हैं!
बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से विलोम करते हैं युवराज एजुकेशन की बात करें तो जोतपुर से स्कूल की एजुकेशन ली है वैसे वो अट्ठारह साल के ही हैं ट्वेल्थ का एग्जाम अभी-अभी पास किया है कॉलेज मे तो अभी एंट्री भी नहीं हुई है भाई की पिताजी चाहते थे कि लड़का इंजीनियर बने लड़का चाहता था कि वो एक डांसर नहीं बॉक्सर बने!
लेकिन आज वह हिंदुस्तान के जो सबसे फेमस डांसर हैं उनमें से एक डांसर गिना जाता है तो यह कैसे हो गया यह सवाल बाद में पूछेंगे बड़ा सवाल यह है कि यह कितने वक्त मैं हुआ यह सब यह चमत्कार जो हुआ है सिर्फ 5 महीने में हुआ है do believe that 5 महीने में उस बंदे ने अपने आप को इतना ट्रेंड कर लिया इतना ट्रेंड कर लिया इतना मास्टर बना लिया
कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उसका वीडियो शेयर किया और कहा वाओ बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर मैं से एक डांसर है रितिक रोशन, रितिक रोशन ने भी युवराज का वीडियो शेयर करके कहा कि कौन है यह ऐसी एडवर्क मैंने जिंदगी में कभी नहीं देखी है!
युवराज की बात करें तो जैसे मैंने बताया कि मिडिल क्लास फैमिली से विलोम करते थे तो घर में एक ही मोबाइल फोन था यह लोग तीन भाई बहन हैं तो बारी-बारी यूज करना पड़ता था
थोड़ी देर बहन ने यूज कर लिया थोड़ी देर युवराज ने यूज कर लिया तो ऐसे ही कभी 10 मिनट कभी 15 मिनट उसके हिस्से में मोबाइल आता था!
उसी दौरान टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल फिल्म रिलीज हुई थी तो युवराज ने टाइगर को देखा एम जे स्टाइल करते हुए और तभी सोचा कि मुझे भी ऐसा डांस करना है उसके बाद उन्होंने माइकल जैक्सन की वीडियो देखना शुरू क्या मैंं आपको बता दूं कि युवराज ने कभी भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं लि है
उसने अपने आप को ट्रेंड किया है कहां पर टेरेस पर टेरेस पर जाकर वीडियो देख देख कर अपने आपको माइकल जैक्सन
जैसा डांस सिखाया है युवराज ने सोशल मीडिया में टिक टॉक से शुरुआत की थी टिक टॉक पर अपना वीडियो रखते थे माइकल जैक्सन के डांस रखते थे
सुशांत नाम के एक बंदे ने युवराज की वीडियो को एडिट करके फिर ट्विटर पर शेयर किया उसके बाद वहां से युवराज के वीडियोस मतलब लाइट की तरह वायरल हुए हैं पहले एक वीडियो वायरल हुआ फिर साथ-साथ सारी वीडियो वायरल होने लगे और ऐसे में अमिताभ जी ने शेयर किया रितिक रोशन ने शेयर किया!
अब आज की बात करें तो बॉलीवुड के हर सेलिब्रिटी ने शेयर किया है सबने तारीफ की है और अभी चारों तरफ युवराज युवराज हो गया है मतलब बाबा जैक्सन बाबा जैक्सन हो गया है युवराज कहता है कि पापा मुझे कहते थे की बेटा तु यह छत पर क्या करता रहता है मतलब यह क्या लगा रखा है तूने पढ़ाई कर ले ठीक से
या इंजीनियर बन जा आईएएस बन जा यह सब क्या करता रहता है तू पूरे दिन आज की बात ऐसी है की लोग घर पर आते हैं पेरेंट्स को मालाएं पहनाते हैं मिठाई के डिब्बे लेकर आते हैं कहते हैं कि सर आप का बेटा तो बहुत आगे बढ़ गया है लोग अपने मोबाइल में जब मेरा वीडियो पापा को दिखाते हैं और कहते हैं कि सर यह आपका बेटा है
मेरे पापा को कहने में बड़ा प्राउड फील होता है कि हां यह मेरा बेटा है युवराज सिंह परिहार उर्फ बाबा जैक्सन रेमो डिसूजा ने भी युवराज की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ की उन्होंने युवराज से कहा कि मैंने आपके वीडियो देखें है आप बहुत ही अच्छा डांस करते हैं मुझे बहुत ही पसंद आया आपके वीडियोस आपका डांस उन्होंने युवराज से कहा
की मैं आपसे मिलना चाहूंगा आपके साथ मैं काम करना चाहूंगा अब रेमो डिसूजा हिंदुस्तान में जितने भी डांसर है ना सब रेमो सर से मिलना चाहते हैं उनके साथ काम करना चाहते हैं रेमो सर ने बहुत सारे डांसर की जिंदगी बना दी है डांसर्स को ऐक्टर बना दिया है डांसर्स को जज बना दिया है तो रेमो सर के मुंह से यह सुनना कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं बहुत सारी बातें करना चाहता हूं!
आप जब भी मुंबई आए मुझे कॉल कर सकते हैं मुझे मिल सकते हैं मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं यह जो बात है रेमो सर के मुंह से सुनना युवराज के लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है युवराज का कहना है कि बड़ा अच्छा लगता है कि जब आपके नाम से आपका सिटी फेमस हो लेकिन मेरा सपना है कि मैं एक दिन मेरे देश को रिप्रेजेंट करूं डांस में
मैं अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं पूरी दुनिया में इंडिया का नाम रोशन करना चाहता हूं मैं वर्ल्ड ऑफ डांस में जाना चाहता हूं युवराज नरेंद्र मोदी जी के बहुत ही बड़े फैन हैं उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उनका कहना है कि मैं सबसे पहले उनको फॉलो करूंगा!
क्योंकि हमारे देश को सही गाइडेंस की बहुत ही जरूरत है और मोदी जी वो सब कर रहे हैं तो हो सकता है कि मैं सबको अनफॉलो कर दूं लेकिन मोदी जी को में सबसे पहले फॉलो करूंगा खैर यह बात हम बहुत बार कर चुके हैं की सोशल मीडिया में बहुत ही ज्यादा पावर है अब वह जमाना गया कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा अब राजा वह बनेगा जो हकदार होगा!
और हकदार वही होगा जो टैलेंटेड होगा जो सच में डिर्सब करता होगा उस सक्सेस को तो कुल मिलाकर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप आजू-बाजू ऊपर नीचे की सारी बातों को सारी प्रॉब्लम को सारी मुसीबतों को सब कुछ भूल कर अपने टैलेंट पर अपने एक्सीलेंस पर फोकस कीजिए!
यू नो व्हाट जितने भी डांसर है ना दुनिया के जितने भी डांसर है सब एमजे स्टाइल करते हैं सबको आता है थोड़ा बहुत सब करते हैं अगर वह डांसर है तो तो युवराज ही क्यों हिंदुस्तान की बात करूं तो हिंदुस्तान में कितने लोग एमजे स्टाइल करते हैं यार तो युवराज ही क्यों क्या आज से पहले किसी ने माइकल जैक्सन का डांस देखा नहीं है क्या
किसी और के थ्रू करते हुए बहुत बार देखा तो युवराज ही क्यों वायरल हुआ अगर आपने वीडियो नहीं देखी है तो देखना और मार्क करना की युवराज जैसा माइकल जैक्सन का डांस करता हैं ऐसा लोग नहीं कर सकते हैं उस लेबल का उसने मास्टरी किया है उसको और कितने डांस आते हैं मुझे नहीं पता कोई नहीं जानता बट एमजे स्टाइल की बात है
तो युवराज को बीट करना आज की बात करें तो बहुत मुश्किल है तो यह मास्टरी जो एक्सीलेंस है ना उसकी वजह से लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और वह देखना एक ट्रीट है युवराज को माइकल जैक्सन का डांस करते हुए देखना इसलिए वह वायरल हो रहा है इसलिए लोग जब भी वीडियो देखते हैं तो शेयर करते हैं
ऐसे ही वीडियोस वायरल होते हैं तो कुल मिलाकर बात यह है कि अगर युवराज 5 महीने में इंडियन माइकल जैक्सन बन सकता है तो कोई भी आज कुछ भी कर सकता है हां उसके लिए मेहनत लगन पैशन डेडिकेशन सब कुछ चाहिए अब कुछ बड़ा करना है तो उसकी कीमत तो चुकानी पड़ेगी भाई कीमत तो यही है कि आप मेहनत करो ओके और आज की बात यहीं तक रखते हैं !
1.बिहार और बिहारियों का इतिहास
2.कोरोना वायरस के कारण हुआ 21 दिन का लॉक डाउन
3.एप्पल कंपनी की सक्सेस स्टोरी हिंदी में
4.कैसे एक 17 साल का लड़का खड़ी करता है करोड़ों की कंपनी डोसा प्लाजा
5.पब्जी गेम किसने बनाया आइए जानते हैं हिंदी में
इतना ज्यादा इंस्पायर्ड है कि जब माइकल जैक्सन स्टाइल का डांस करता है युवराज तो देख के बताना मुश्किल हो जाता है कि यह युवराज डांस कर रहा है कि माइकल जैक्सन डांस कर रहा है भाई ने यह नाम जो है बाबा जैक्सन यह ज्यादा सोचा नहीं था इसको बनाने के लिए!
बस संजू फिल्म आई थी तो चारों तरफ बाबा बाबा हो गया था तो ऐसे बाबा और जैक्सन मिक्स करके बाबा जैक्सन रख दिया था कोई स्पेशल लॉजिक नहीं था इसमें सोशल मीडिया की बात करें तो टिक टॉक से शुरुआत की है कुछ दिन पहले कुछ ही दिन पहले उसके फॉलोअर्स थे 90 100 के आसपास कहानी पूरी पढ़ने के बाद टिक टॉक पर उन के फॉलोअर्स क्या सब कुछ चेक कर लेना!
सब कुछ आपको मिलियंस में ही दिखाई देगा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने इस लड़के के टैलेंट को सेल्यूट किया है राजस्थान के पावटा के रहने वाले हैं युवराज उनके पिताजी घरों में टाइल्स फिट करने का काम करते हैं!
बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से विलोम करते हैं युवराज एजुकेशन की बात करें तो जोतपुर से स्कूल की एजुकेशन ली है वैसे वो अट्ठारह साल के ही हैं ट्वेल्थ का एग्जाम अभी-अभी पास किया है कॉलेज मे तो अभी एंट्री भी नहीं हुई है भाई की पिताजी चाहते थे कि लड़का इंजीनियर बने लड़का चाहता था कि वो एक डांसर नहीं बॉक्सर बने!
लेकिन आज वह हिंदुस्तान के जो सबसे फेमस डांसर हैं उनमें से एक डांसर गिना जाता है तो यह कैसे हो गया यह सवाल बाद में पूछेंगे बड़ा सवाल यह है कि यह कितने वक्त मैं हुआ यह सब यह चमत्कार जो हुआ है सिर्फ 5 महीने में हुआ है do believe that 5 महीने में उस बंदे ने अपने आप को इतना ट्रेंड कर लिया इतना ट्रेंड कर लिया इतना मास्टर बना लिया
कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उसका वीडियो शेयर किया और कहा वाओ बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर मैं से एक डांसर है रितिक रोशन, रितिक रोशन ने भी युवराज का वीडियो शेयर करके कहा कि कौन है यह ऐसी एडवर्क मैंने जिंदगी में कभी नहीं देखी है!
युवराज की बात करें तो जैसे मैंने बताया कि मिडिल क्लास फैमिली से विलोम करते थे तो घर में एक ही मोबाइल फोन था यह लोग तीन भाई बहन हैं तो बारी-बारी यूज करना पड़ता था
थोड़ी देर बहन ने यूज कर लिया थोड़ी देर युवराज ने यूज कर लिया तो ऐसे ही कभी 10 मिनट कभी 15 मिनट उसके हिस्से में मोबाइल आता था!
उसी दौरान टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल फिल्म रिलीज हुई थी तो युवराज ने टाइगर को देखा एम जे स्टाइल करते हुए और तभी सोचा कि मुझे भी ऐसा डांस करना है उसके बाद उन्होंने माइकल जैक्सन की वीडियो देखना शुरू क्या मैंं आपको बता दूं कि युवराज ने कभी भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं लि है
उसने अपने आप को ट्रेंड किया है कहां पर टेरेस पर टेरेस पर जाकर वीडियो देख देख कर अपने आपको माइकल जैक्सन
जैसा डांस सिखाया है युवराज ने सोशल मीडिया में टिक टॉक से शुरुआत की थी टिक टॉक पर अपना वीडियो रखते थे माइकल जैक्सन के डांस रखते थे
सुशांत नाम के एक बंदे ने युवराज की वीडियो को एडिट करके फिर ट्विटर पर शेयर किया उसके बाद वहां से युवराज के वीडियोस मतलब लाइट की तरह वायरल हुए हैं पहले एक वीडियो वायरल हुआ फिर साथ-साथ सारी वीडियो वायरल होने लगे और ऐसे में अमिताभ जी ने शेयर किया रितिक रोशन ने शेयर किया!
अब आज की बात करें तो बॉलीवुड के हर सेलिब्रिटी ने शेयर किया है सबने तारीफ की है और अभी चारों तरफ युवराज युवराज हो गया है मतलब बाबा जैक्सन बाबा जैक्सन हो गया है युवराज कहता है कि पापा मुझे कहते थे की बेटा तु यह छत पर क्या करता रहता है मतलब यह क्या लगा रखा है तूने पढ़ाई कर ले ठीक से
या इंजीनियर बन जा आईएएस बन जा यह सब क्या करता रहता है तू पूरे दिन आज की बात ऐसी है की लोग घर पर आते हैं पेरेंट्स को मालाएं पहनाते हैं मिठाई के डिब्बे लेकर आते हैं कहते हैं कि सर आप का बेटा तो बहुत आगे बढ़ गया है लोग अपने मोबाइल में जब मेरा वीडियो पापा को दिखाते हैं और कहते हैं कि सर यह आपका बेटा है
मेरे पापा को कहने में बड़ा प्राउड फील होता है कि हां यह मेरा बेटा है युवराज सिंह परिहार उर्फ बाबा जैक्सन रेमो डिसूजा ने भी युवराज की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ की उन्होंने युवराज से कहा कि मैंने आपके वीडियो देखें है आप बहुत ही अच्छा डांस करते हैं मुझे बहुत ही पसंद आया आपके वीडियोस आपका डांस उन्होंने युवराज से कहा
की मैं आपसे मिलना चाहूंगा आपके साथ मैं काम करना चाहूंगा अब रेमो डिसूजा हिंदुस्तान में जितने भी डांसर है ना सब रेमो सर से मिलना चाहते हैं उनके साथ काम करना चाहते हैं रेमो सर ने बहुत सारे डांसर की जिंदगी बना दी है डांसर्स को ऐक्टर बना दिया है डांसर्स को जज बना दिया है तो रेमो सर के मुंह से यह सुनना कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं बहुत सारी बातें करना चाहता हूं!
आप जब भी मुंबई आए मुझे कॉल कर सकते हैं मुझे मिल सकते हैं मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं यह जो बात है रेमो सर के मुंह से सुनना युवराज के लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है युवराज का कहना है कि बड़ा अच्छा लगता है कि जब आपके नाम से आपका सिटी फेमस हो लेकिन मेरा सपना है कि मैं एक दिन मेरे देश को रिप्रेजेंट करूं डांस में
मैं अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं पूरी दुनिया में इंडिया का नाम रोशन करना चाहता हूं मैं वर्ल्ड ऑफ डांस में जाना चाहता हूं युवराज नरेंद्र मोदी जी के बहुत ही बड़े फैन हैं उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उनका कहना है कि मैं सबसे पहले उनको फॉलो करूंगा!
क्योंकि हमारे देश को सही गाइडेंस की बहुत ही जरूरत है और मोदी जी वो सब कर रहे हैं तो हो सकता है कि मैं सबको अनफॉलो कर दूं लेकिन मोदी जी को में सबसे पहले फॉलो करूंगा खैर यह बात हम बहुत बार कर चुके हैं की सोशल मीडिया में बहुत ही ज्यादा पावर है अब वह जमाना गया कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा अब राजा वह बनेगा जो हकदार होगा!
और हकदार वही होगा जो टैलेंटेड होगा जो सच में डिर्सब करता होगा उस सक्सेस को तो कुल मिलाकर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप आजू-बाजू ऊपर नीचे की सारी बातों को सारी प्रॉब्लम को सारी मुसीबतों को सब कुछ भूल कर अपने टैलेंट पर अपने एक्सीलेंस पर फोकस कीजिए!
यू नो व्हाट जितने भी डांसर है ना दुनिया के जितने भी डांसर है सब एमजे स्टाइल करते हैं सबको आता है थोड़ा बहुत सब करते हैं अगर वह डांसर है तो तो युवराज ही क्यों हिंदुस्तान की बात करूं तो हिंदुस्तान में कितने लोग एमजे स्टाइल करते हैं यार तो युवराज ही क्यों क्या आज से पहले किसी ने माइकल जैक्सन का डांस देखा नहीं है क्या
किसी और के थ्रू करते हुए बहुत बार देखा तो युवराज ही क्यों वायरल हुआ अगर आपने वीडियो नहीं देखी है तो देखना और मार्क करना की युवराज जैसा माइकल जैक्सन का डांस करता हैं ऐसा लोग नहीं कर सकते हैं उस लेबल का उसने मास्टरी किया है उसको और कितने डांस आते हैं मुझे नहीं पता कोई नहीं जानता बट एमजे स्टाइल की बात है
तो युवराज को बीट करना आज की बात करें तो बहुत मुश्किल है तो यह मास्टरी जो एक्सीलेंस है ना उसकी वजह से लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और वह देखना एक ट्रीट है युवराज को माइकल जैक्सन का डांस करते हुए देखना इसलिए वह वायरल हो रहा है इसलिए लोग जब भी वीडियो देखते हैं तो शेयर करते हैं
ऐसे ही वीडियोस वायरल होते हैं तो कुल मिलाकर बात यह है कि अगर युवराज 5 महीने में इंडियन माइकल जैक्सन बन सकता है तो कोई भी आज कुछ भी कर सकता है हां उसके लिए मेहनत लगन पैशन डेडिकेशन सब कुछ चाहिए अब कुछ बड़ा करना है तो उसकी कीमत तो चुकानी पड़ेगी भाई कीमत तो यही है कि आप मेहनत करो ओके और आज की बात यहीं तक रखते हैं !
उम्मीद करता हूं कि आपको यह स्टोरी अच्छी लगी होगी और आपने इससे कुछ ना कुछ सीखा जरूर होगा तो प्लीज अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताइए कि आपको स्टोरी कैसी लगी और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद सी यू बाय!
ऐसी ही कुछ कहानियों के लिंक नीचे दिए गए हैं आप प्लीज इनको भी पढ़ कर देखिए आपको बहुत अच्छे लगेंगे1.बिहार और बिहारियों का इतिहास
2.कोरोना वायरस के कारण हुआ 21 दिन का लॉक डाउन
3.एप्पल कंपनी की सक्सेस स्टोरी हिंदी में
4.कैसे एक 17 साल का लड़का खड़ी करता है करोड़ों की कंपनी डोसा प्लाजा
5.पब्जी गेम किसने बनाया आइए जानते हैं हिंदी में
जानिए एक ऐसे लड़के के बारे में जो रातो रात बना सुपरस्टार बाबा जैकसन पूरी कहानी डिटेल में
Reviewed by Shubham Thakur
on
अप्रैल 09, 2020
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: